संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तृतीय चरण के जागरूकता वाहन का झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तृतीय चरण के प्रचार वाहन के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अभियान में दिमागी बुखार,कोविड-19, छय रोग, कुपोषण के रोगियों का चिन्हीकरण कर समुचित इलाज उपलब्ध कराए जाने एवं जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(RCH),अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(VBD),जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, उप पशु चिकित्सा अधिकारी, एपीडोमोलॉजिस्ट,टेक्निकल असिस्टेंट सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!