विनोद दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
भारतीय लोकतंत्र में सत्य एवं कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करने के साथ ही अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाला सियासी व्यक्तित्व ही शानदार जनप्रतिनिधि कहलाने का हकदार होता है। सियासत के बदलते परिवेश मे यदि युवा वर्ग लोकतंत्र के इस बुनियादी मार्ग पर चलता दिखे तो यह भारत के लोकतांत्रिक भविष्य का सुखद अहसास कराता है। जी हां हम बात कर रहे हैं संतकबीरनगर जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र की युवा सपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अंकिता निगम की। अंकिता निगम महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुलिस चौकी पहुंची। जहां पिछले दिनों हरिहरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह यादव ने कठिनईया नदी पर स्थित राजघाट पुल से एक किशोरी ने आत्महत्या करने की नियत से पानी मे छलांग लगा दिया था। मार्निग वाक पर निकले चौकी इन्चार्ज ने जान की परवाह किये बिना नदी मे कूद कर युवती को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई थी। चौकी प्रभारी के इस साहसिक कारनामे से आम जनमानस मे पुलिस का सम्मान बढ गया था। मंगलवार को हरिहरपुर चौकी पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंची युवा सपा नेत्री अंकिता निगम ने चौकी प्रभारी को शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। यह वही अंकिता निगम हैं जिन्होंने धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरेगांव निवासी स्वर्ण व्यवसाई के साथ तत्कालीन धनघटा पुलिस द्वारा किये गये ताण्डव के विरोध मे आईजी बस्ती रेंज अनिल कुमार राय से दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भिड़ गई थीं। उनके इस तेवर ने क्षेत्र की आवाम के बीच उन्हें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाली एक जुझारू महिला नेत्री के रूप मे स्थापित किया था। अब जब अंकिता ने साहसी सब इन्स्पेक्टर का सम्मान करने पहुंची तो यह साबित हुआ कि अन्याय के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारियों से टकराने वाली अंकिता बेहतर कार्य के लिए पुलिस का सम्मान करने मे भी पीछे नहीं हैं। सपा नेत्री अंकिता निगम ने कहा कि आवाम की सुरक्षा और न्याय की बुनियाद पर खड़ी पुलिस आम जनमानस के साथ ही हमारे लिए भी सम्मानीय है। दिन रात निष्ठा और ईमानदारी से अपनी सेवाएं देने वाली पुलिस की बदौलत ही समाज मे कानून का इकबाल कायम है। उन्होंने अपने साहसिक प्रयास से एक किशोरी की जान बचाने वाले सब इन्स्पेक्टर की जांबाजी को सैल्यूट किया।