बाबा कुबेर नाथ में मना आदि कवि बाल्मीकि की जयंती

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
पौली -संतकबीरनगर

पौली क्षेत्र के मुहम्मदपुर स्थित बाबा कुबेर नाथ परिसर में बुधवार को आदि कवि बाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ पौली विजय कुमार पांडेय ने आदि कवि बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व बाबा कुबेर नाथ पर पुष्प अर्पित कर किया।
इसके बाद मन्दिर के पुजारी व अन्य भक्तो द्वारा भजन का आनंद मौजूद लोगों खूब उठाया। आदि कवि बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बीडीओ विजय कुमार पांडेय ने कहा कि आदि कवि बाल्मीकि का जन्म आश्वनी माह के पूर्णिमा को हुआ था।पौराणिक ग्रंथों के अनुसार आदि कवि महर्षि वाल्मिकी के द्वारा रामायण महाकाव्य की रचना संस्कृत की गई इस लिए इन्हें आदिकवि भी कहा जाता है। इस मौके पर एडीओ पंचायत गजानन पाल, ग्राम प्रतिनिधि सुनील सिंह, सन्तोष पांडेय ,ग्राम प्रधान सुरेश यादव,सूर्यप्रकाश सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!