रूट डायवर्जन से वाहनों को तय करनी पड़ रही लंबी दूरी क्षतिग्रस्त स्लैब का का कार्य शुरू

 

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
फतेहपुर संदेश महल समाचार पत्र

रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर शारदा नहर पुल का स्लैब क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी ने पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। लेकिन रूट डायवर्जन होने से आने जाने वाले वाहनों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
फतेहपुर से रामनगर जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्राम साढेमऊ के पास शारदा नहर पुल का एक स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया था। स्लैब क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी द्वारा डीएम को भेजी गई थी। आदेेश के बाद विभाग द्वारा स्लैब का निर्माण शुरू करा दिया गया है। नहर पुल पर निर्माण कार्य शुरू होने के कारण इस मार्ग से रामनगर वाया फतेहपुर आने जाने वाले वाहनों का रूट परिवर्तन कर दिया गया है। अब फतेहपुर, सुरतगंज से रामनगर व सिहाली, त्रिलोकपुर, मसौली होकर आने जाने का रूट बनाया गया है
तहसील व ब्लॉक चौराहे पर बैरियर लगा दिए गए हैं जिनसे छोटे वाहनों को ही आने जाने दिया जा रहा है। जबकि बडे़ वाहनों पर पूर्णता: रोक लगा दी गई है। पीडब्ल्यूडी खंड तीन के अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि ग्राम साढेमउ के पास शारदा नहर पुल की एक स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका निर्माण करीब 25 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।
फतेहपुर से रामनगर मार्ग पर परिवहन निगम की दो बसों का आवागमन होता था। रूट डायवर्जन होने से यह दोनों बसों का आवागमन बंद कर दिया गया है। बस का संचालन बंद होने से ग्राम नबीगंज,साढेमऊ,अमोलीकला, सुढियामऊ अल्लापुर,मोहारी,करंधा,गांगेमउ, मीरामउ,मीरपुर,बिलौली, नंदउपारा,विलखिया, अतरौली,जफरपुर,खलसापुर आदि गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!