एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में शिक्षक अभिभावक मीटिंग का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा तहसील के उत्तरी सीमा पर स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में आयोजित शिक्षक अभिभावक मीटिंग के दौरान पहुंचे सूर्या ग्रुप के एमडी डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्व प्रमुख, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने छात्रों के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही मौजूद अभिभावकों से रूबरू होकर उनके पाल्यों की शिक्षा सुविधा के बारे में जानकारी लेते हुए एकेडमी के जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिले के ग्रामीण इलाके में शिक्षा का ब्रांड बना एसआर इंटरनेशनल एकेडमी छात्रों की बेहतर शिक्षा के प्रति संकल्पबद्ध है। खेल,प्रतियोगिता और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बुलंदी कायम कर चुके इस स्कूल के छात्र विद्वान शिक्षकों की देखरेख में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। शनिवार को एकेडमी में शिक्षक अभिभावक मीटिंग के दौरान पहुंचे अभिभावक अपने पाल्यों की प्रगति देख काफी प्रसंन्न दिखे। मीटिंग के दौरान सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ एकेडमी पहुंचे।जहॉ एसआर के एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के साथ कक्षाओं में जाकर अभिभावकों से रूबरू हुए और छात्रों के प्रगति की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने एकेडमी में बेहतर शैक्षणिक माहौल के संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।एकेडमी के सह प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय,प्रिंसिपल संजय शर्मा की बेहतर शिक्षा व्यवस्था संचालन के लिए सराहना की। इस दौरान वेद प्रकाश पांडेय,प्रेम प्रकाश पांडेय,हरिश्चंद्र यादव,कृष्णा मिश्रा,राम अशीष यादव,शंकर यादव, रवींद्र यादव,राजीव गुप्ता,रत्नेश मिश्रा, अजय मिश्र ,जमशेद खान,सुबास तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!