राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने जिला महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आयीं राज्य महिला आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय सीतापुर का स्थलीय निरीक्षण कर महिलाओं को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि महिलाओं को मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ समय से उन्हें उपलब्ध कराया जाये। चिकित्सालय में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया। महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर उन्होंने व्यवस्थाओं व संबंधित अभिलेखों को भी देखा। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!