जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा बाल संरक्षण सेवाओं के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण,उचित पालन पोषण,बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने,बाल विवाह रोकथाम, परित्यक्त नवजात शिशु के संबंध,किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति में लंबित वादों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होंने श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से जांच कर बाल मजदूरी पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने के निर्देश भी दिये। कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं तथा मिशन शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्मिकों को प्रेरित भी किया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार ने एजेण्डा प्रस्तुत करते हुये विभिन्न विभागों द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया तथा आपसी समन्वय से बेहतर कार्य किये जाने के विषय में चर्चा की। साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य व प्रगति पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत 67 प्रकरण तथा  मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अन्तर्गत 36 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके है।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा,अपर जिला जज अभिषेक उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर,उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव,जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार,सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!