रिपोर्ट
रामनाथ वर्मा
सीतापुर संदेश महल समाचार
महमूदाबाद बिसवाँ मार्ग के मध्य बाबा बाग के पूरब चुन्नी दास बाबा मजार के पास विद्यालय जा रही दो छात्राओं को पिकप की टक्कर से घायल हो गयी।
जिसे आनन फानन में सीएचसी ले जाते समय एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप ले घायल हो गयी जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राम मुन्नी देवी इण्टर कालेज सिकन्दरा बाद विकास खण्ड पहला जनपद सीतापुर में पढ़ती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी भार्गव पुत्री मोलहे भार्गव निवासी बेहड़ निकट ईश्वरवारा थाना रामपुर कलां कक्षा 12 की छात्रा को सामुदायिक केन्द्र महमूदाबाद पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी छात्रा के परिजनों को मिली सूचना पर मौके पर पहुंच कर इलाज हेतु भर्ती कराया है।