कोदवट मे आयोजित ब्रम्हभोज कार्यक्रम मे श्रृद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे डा उदय प्रताप चतुर्वेदी

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवं सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने शिष्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के कोदवट गांव पहुंचे। जहां गांव निवासी गोपाल मास्टर के पिता के ब्रम्हभोज कार्यक्रम आयोजित था। पिछले दिनों उनके पिता का निधन हो गया था। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने गोपाल मास्टर के स्व पिता के चित्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि पिता का स्वरूप हर शख़्स का अभिमान होता है। पिता के निधन से इन्सान का अभिमान टूटने लगता है। लेकिन सृष्टि की संरचना भी समाज का यथार्थ सत्य है। ऐसे मे गोपाल जी के पिता का निधन समाज के साथ ही उनकी व्यक्तिगत क्षति है। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने अपनी शोक संवेदना मे परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनके निधन की भरपाई कोई नही कर सकता लेकिन उनके पदचिन्हों पर चल कर समाज को एक बेहतर दिशा देने का प्रयास ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर अजय मिश्रा,रविन्द्र यादव,संजय यादव,सुबाष तिवारी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!