आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 65 वर्षीय वृद्ध झुलसे, हालत अब सामान्य

पिसावां (सीतापुर), संदेश महल
थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में रविवार सुबह तेज गर्जना और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई। इस घटना में गांव निवासी 65 वर्षीय बिशुनपाल पुत्र दीनदयाल गंभीर रूप से झुलस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बिशुनपाल अपने पशुओं के पास गोबर उठा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके निकट आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उनका बायां हाथ और पैर झुलस गया।
परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिसावां पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। उपचार उपरांत उन्हें घर भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि सावन के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!