बारीडीहा में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

घनश्याम त्रिपाठी, संतकबीरनगर संदेश महल

नाथनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बारीडीहा में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को गांव के दर्जनभर ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक की मिलीभगत से सरकारी धन की खुलकर बंदरबांट की जा रही है।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों — राम सिंह यादव, राजेंद्र, करमजीत, धर्मजीत, वीरेंद्र, राजेश, अरविंद समेत अन्य ने बताया कि मनरेगा के तहत मजदूरों से कराए जाने वाले चकरोड निर्माण का कार्य ट्रैक्टरों से कराया जा रहा है। इस कार्य में मजदूरों को शामिल न कर भुगतान सीधे मशीनों के नाम पर किया जा रहा है। आरोप यह भी है कि मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर सूची में नाम तो जोड़े गए हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं दिया गया। ब्लॉक कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी भुगतान का सिलसिला जारी है।

ग्राम पंचायत में व्याप्त इन अनियमितताओं की जांच की मांग करते हुए ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।

इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यीय जांच समिति के गठन का निर्देश दे दिया है। बीडीओ ने कहा कि “ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जांच के आदेश मिलते ही पंचायत में खलबली मच गई है। सूत्रों के अनुसार संबंधित कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिशें भी शुरू कर दी हैं।

error: Content is protected !!