रिपोर्ट : गौरव गुप्ता,
मिश्रित सीतापुर (तीर्थ), संदेश महल
बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर नगर में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस शुभ दिन पर श्री साईं ज्वेलर्स एवं वस्त्रालय की ओर से श्री हनुमान जी को विशेष रूप से प्रसाद अर्पित किया गया, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में सर्वप्रथम शीतल शरबत, फिर बूंदी का प्रसाद और अंत में पूरी-सब्जी का वितरण किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर एक विशेष समुदाय के मोहल्ला थोक वार्ड नंबर 2 निवासी शैजी हैदर ने भी अपनी दुकान शैजी लाइट हाउस, दिनकर पीपल चौराहा पर श्रद्धालुओं को शरबत का प्रसाद वितरित किया। उन्होंने यह सेवा कार्य बड़े मंगल की पावन परंपरा को निभाते हुए किया, जिससे क्षेत्रीय लोगों में धर्म और सेवा भाव का संदेश प्रसारित हुआ।नगर में इस आयोजन को लेकर श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा, और लोग पूरे दिन प्रभु श्री हनुमान जी के चरणों में उपस्थित रहकर पुण्य लाभ अर्जित करते रहे।