मिश्रिख सीतापुर संदेश महल
बकरीद पर्व को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी मिश्रिख की उपस्थिति में एक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता रहा। इस दौरान अधिकारियों ने जनता से संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। किसी भी अफवाह या आपत्तिजनक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने और किसी भी असत्य सूचना को साझा न करने की अपील की गई।