चंदौली संदेश महल समाचार
चंदौली में बेसिक शिक्षा विभाग की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की स्थिति और कार्यों की प्रगति प्रस्तुत की गई, तो उसमें अपेक्षित सुधार न देख जिलाधिकारी बिफर पड़े। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन योजना, मिशन कायाकल्प तथा निर्माणाधीन विद्यालय भवनों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि “यदि विभागीय कार्यों में इसी प्रकार की शिथिलता रही, तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0 जगत साईं ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब प्रदर्शन के आधार पर ही जिम्मेदारी तय की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत शौचालय, पेयजल, भवन, स्मार्ट क्लास आदि 19 बिंदुओं पर गुणवत्तापूर्ण कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। मध्याह्न भोजन योजना में भी पोषण, गुणवत्ता और नियमितता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को कल रिपोर्ट के साथ तलब भी किया है।