भगवान नहीं आए… तो खुद को गोली मार ली युवक ने मंदिर में की आत्महत्या

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम तखरऊ में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब निर्माणाधीन काली माता मंदिर में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। युवक ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मदन कठेरिया पुत्र रामसेवक निवासी तखरऊ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मदन हैदराबाद में आइसक्रीम बेचने का कार्य करता था और दो दिन पहले ही गांव आया था। रविवार रात वह मंदिर में पूजा करने गया था। सुबह उसका शव मंदिर परिसर में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, स्थानीय पुलिस बल व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला, जिसमें वह पूजा करते हुए कह रहा है—

“अगर भगवान आए, तो बच जाऊँगा। अगर नहीं आए, तो खुद को गोली मार लूंगा।”

वीडियो देखने के बाद मामला आत्महत्या का स्पष्ट हुआ। परिजनों ने भी वीडियो देखने के बाद आत्महत्या की पुष्टि की। पुलिस को मौके से .315 बोर के तीन कारतूस भी मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में युवक आत्महत्या की बात कर रहा है, जिससे मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!