सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल
रामनगर कोतवाली क्षेत्र के सुन्धियामऊ गांव के रहने वाले पिकअप चालक इस्लामुद्दीन (30) की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा बीते गुरुवार को उस समय हुआ जब इस्लामुद्दीन अगरबत्तियों की खेप लेकर पिकअप वाहन से बहराइच जा रहे थे। फखरपुर के पास बहराइच-लखनऊ मार्ग पर एक निजी बस से उनकी पिकअप की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई।
हादसे में पिकअप चालक इस्लामुद्दीन के साथ खलासी फैज (20), पुत्र निजामुद्दीन, निवासी सुन्धियामऊ भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
शनिवार देर शाम इलाज के दौरान इस्लामुद्दीन की मौत हो गई। उनके निधन की खबर से परिजन और गांववाले गहरे शोक में डूब गए। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद सुन्धियामऊ कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में मातम का माहौल है।
परिजनों के अनुसार इस्लामुद्दीन ही परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र मात्र 2 वर्ष और दूसरी की 4 वर्ष है। अब पत्नी और बच्चों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
वहीं, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल खलासी फैज का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में जारी है। उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।