रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर बाराबंकी। महादेवा के लोधेश्वर में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। जहां महादेवा चौकी के सामने लगे बिजली के पोल में करंट उतर आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।गुलरिहा त्रिलोकपुर निवासी हौसला (30) और हरिजन बस्ती गोबरहा निवासी संजय पुत्र नन्हा (30) करंट की चपेट में आ गए। पहले हौसला करंट की चपेट में आया। उसे बचाने के प्रयास में संजय भी करंट की चपेट में आ गया।स्थानीय कपड़ा व्यापारी आनंद अवस्थी ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी। उन्होंने बिजली आपूर्ति बंद कराई। इस बीच दोनों युवकों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार जिस जगह पर बिजली के खंभे लगे थे, वहां लंबे समय से जलभराव था। नल का पानी जमा रहने से करंट फैलने का खतरा बढ़ गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या की कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई थी। लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई।