बाराबंकी संदेश महल समाचार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़े शब्दों में नोटिस जारी करते हुए तत्काल स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। बीएसए ने पत्र में विभागीय आदेशों की लगातार अनदेखी और कार्यों के प्रति घोर उदासीनता पर गंभीर आपत्ति जताई है।
शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ के निर्देशानुसार अमान्य विद्यालयों के विरुद्ध की गई कार्यवाही का विवरण तथा इस आशय का प्रमाण-पत्र कि किसी भी विकासखण्ड/नगर क्षेत्र में अमान्य विद्यालय संचालित नहीं है, 15 जुलाई 2025 तक उपलब्ध कराना था। इसके बाद भी सूचना उपलब्ध न होने पर पुनः 15 अगस्त तक का समय दिया गया।
बीएसए कार्यालय की ओर से लगातार 9 अनुस्मारक पत्र जारी करने के बावजूद खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जानकारी व प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। बीएसए ने पत्र में लिखा कि यह रवैया विभागीय आदेशों की अवहेलना और कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।
बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारियों का होगा। मामले की प्रतिलिपि महानिदेशक स्कूल शिक्षा, जिलाधिकारी बाराबंकी, शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ तथा सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अयोध्या मंडल को भी भेजी गई है।