संतकबीरनगर संदेश महल
महुली थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा-भतीजी के पवित्र रिस्ते को कलंकित करते हुए एक व्यक्ति ने अपनी सगी 14 वर्षीय भतीजी के साथ शारीरिक संबंध बनाया जिसका परिणाम रहा कि नाबालिग भतीजी गर्भवती हो गई। इस बात की जानकारी जब पीड़िता के पिता को हुई तो वह उलाहना देने अपने भाई के पास गया तो आरोपी भाई अपने कुकृत्य को लेकर शर्मसार होने के बजाय उल्टे अपने भाई से ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया और पीड़िता के पिता और अपने सगे भाई को ही जान से मार देने की धमकी देने लगा। अन्त में थक-हार कर पीड़िता के पिता ने अपने भाई के विरूद्ध घटना को लेकर पुलिस को लिखित तहरीर दे दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाचा को हिरासत में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को उसके सगे भाई द्वारा बहला-फुसलाकर बीते कई महीनों से बेटी के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था जिसका नतीजा रहा कि उसकी बेटी गर्भवती हो गई। बीते 20 अप्रैल को जब उसे पूरे घटनाक्रम के साथ बेटी के गर्भवती होने की जानकारी मिली तो हार मानकर वह अपने भाई से घटना को लेकर उलाहना देने गया तो भाई शर्मसार होने के बजाय मारपीट पर आमादा हो गया और उसे ही भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मार देने की उल्टे धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया तथा पीड़िता को महिला आरक्षी की अभिरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।