सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
प्राथमिक विद्यालय पिपरी महार में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत अन्वेषी एवं नवाचारी शिक्षक विकास कुमार सिंह की पहल पर विद्यालय के सभी छात्रों को गृह कार्य पुस्तिका और पहचान पत्र (आई कार्ड) वितरित किए गए। इस कदम को अभिभावकों और छात्रों ने सराहनीय पहल बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सूरतगंज संजय कुमार ने की। उन्होंने छात्रों को गृह कार्य पुस्तिका और आई कार्ड वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि “शिक्षा केवल कक्षाओं तक सीमित न रहे, बल्कि छात्रों को व्यवहारिक जीवन के लिए भी तैयार करे। पुस्तिकाएं और पहचान पत्र बच्चों में जिम्मेदारी और आत्मविश्वास दोनों का संचार करेंगे। बेहतर शैक्षिक माहौल देकर ही अधिगम स्तर की वास्तविक संप्राप्ति संभव है।
बीईओ ने विद्यालय परिवार की नवाचारी सोच और पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास ही शिक्षा की गुणवत्ता को ऊंचाई प्रदान करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर शिक्षक संकुल प्रभारी रणधीर सिंह, इंचार्ज प्रधानाध्यापक विकास कुमार सिंह, अनिल कुमार, कमरुद्दीन, मनोरमा, दिलीप कुमार समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि पुस्तिका से बच्चों की पढ़ाई व्यवस्थित होगी, जबकि पहचान पत्र से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम के अंत में सहायक अध्यापक लवली सिंह ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार जताया।