पिसावां सीतापुरसंदेश महल।
पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिसावां पुलिस ने शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
एसआई अनिल कुमार सिंह और सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को थाना क्षेत्र के देवगवां पड़ाव के पास से बाजनगर निवासी रामसागर पुत्र गयादीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि उक्त सभी बाइकें लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र से चोरी की गई थीं, जिसमें उसका एक और साथी भी शामिल था।
बरामद मोटरसाइकिलों में दो सुपर स्प्लेंडर, एक अपाचे और एक सीडी डीलक्स शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ पहले भी सरोजिनी नगर थाने में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है, साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम को इस सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना भी प्राप्त हुई है।