संतकबीर नगर संदेश महल समाचार
आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी संत कबीर नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को आबकारी विभाग और धनघटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धनघटा थाना क्षेत्र के हैसर बाजार में छापा मारा। इस दौरान सुरेंद्र पुत्र पूर्णमासी के कब्जे से 22 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
मौके पर आरोपी के विरुद्ध दो अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन-2) के मार्गदर्शन में किया गया। संयुक्त टीम में राजकिशोर पटेल (आबकारी निरीक्षक धनघटा), मुमताज अहमद (आरक्षी), आनंद कुमार दुबे (प्रधान आबकारी सिपाही), अनिल यादव (एसआई, थाना धनघटा) एवं राम रतन लाल (आबकारी सिपाही) शामिल रहे।छापेमारी की जानकारी फैलते ही क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई स्थानों पर कारोबारी अपने अड्डों को छोड़कर भागते देखे गए।आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी रहेगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कार्य की जानकारी तत्काल पुलिस या विभाग को दें।