दोस्तों ने की पत्नियों की अदला-बदली पुलिस भी रह गई दंग

बाराबंकी संदेश महल
जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने दोस्ती और वैवाहिक रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी दो दोस्तों ने पत्नियों की अदला-बदली कर ली। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस भी चौंक गई और दोनों पक्षों को शांति भंग की धाराओं में पाबंद कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, अनूप यादव और पप्पू कोरी अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं और वहां किराए के मकान में अपनी पत्नियों के साथ रहते थे। कुछ दिन पहले अनूप ने अहमदाबाद पुलिस में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि पप्पू उसकी पत्नी को भगा ले गया है।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
बाराबंकी लौटकर अनूप की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पति लगातार मारपीट करता था और मायके छोड़ आया। बाद में जब वह ससुराल लौटी तो अनूप ने उसे अपने दोस्त पप्पू के साथ रहने का दबाव बनाया और धमकी दी कि अब घर में उसके लिए कोई जगह नहीं है।

दोस्ती में धोखा
दूसरी ओर, पप्पू कोरी ने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि अनूप अक्सर उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर आता था और उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ा लीं। पप्पू का कहना है कि अनूप उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया और अपनी पत्नी उसके पास छोड़ दिया।

चार महीने से विवाद जारी
पप्पू ने आरोप लगाया कि बीते चार महीनों से उसकी पत्नी अनूप के पास रह रही है। इस बीच, अनूप की पत्नी ने पप्पू पर कोर्ट मैरिज का दबाव बनाया और इसके एवज में उसे 10 हजार रुपये भी दिए। समझौते की बात पर पप्पू की पत्नी ने 5 लाख रुपये और नई बाइक की मांग रख दी।

पुलिस ने किया पाबंद
थाने पर दोनों पक्षों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए। इंस्पेक्टर अभय मौर्य ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा में पाबंद किया गया है। फिलहाल, दोनों की पत्नियां अपने-अपने घर जाने को राजी हो गई हैं।

यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाला ‘वाइफ स्वैप कांड’ बता रहे हैं।

error: Content is protected !!