जेपी रावत
करनपुर (बाराबंकी) संदेश महल समाचार
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) को मजबूत करने के उद्देश्य से करनपुर बीआरसी केंद्र पर वर्ष 2025-2026 हेतु एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 50-50 के दो बैचों में विभाजित होकर संचालित किया जा रहा है, जिसमें दर्जनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक उत्साहपूर्वक सहभागिता कर रहे हैं।
कार्यक्रम की निगरानी व मार्गदर्शन हेतु एआरपी संजय सिंह, अनूप कुमार चतुर्वेदी, संकर्षण पांडेय, भूपेन्द्र सिंह और अम्बुज वर्मा जैसे अनुभवी शिक्षक प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहे। इन शिक्षाविदों ने प्रशिक्षण की रूपरेखा, गतिविधियों और एफएलएन के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय तेलवाय, गगौरा, पिपरी, महार समेत अनेक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए, जिन्होंने बाल सुलभ गतिविधियों, समावेशी शिक्षण पद्धतियों तथा एफएलएन मिशन के उद्देश्यों पर आधारित सत्रों में गहन सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कक्षा 3 तक के सभी बच्चों को बुनियादी पढ़ने, लिखने और गणना करने की दक्षता प्राप्त हो, जिससे उनके शैक्षणिक जीवन की मजबूत नींव तैयार हो सके। प्रशिक्षण में टीएलएम निर्माण, गतिविधि आधारित शिक्षण, आकलन तकनीक व दैनिक शिक्षण योजना पर विशेष जोर दिया गया।
एफएलएन मिशन के अंतर्गत आयोजित यह प्रशिक्षण सत्र न केवल शिक्षकों को शिक्षण में नवाचार हेतु प्रेरित कर रहा है, बल्कि शिक्षा की जमीनी हकीकत को समझने और उसे सुधारने की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हो रहा है।