घास काटने गए किसान की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

पिसावां (सीतापुर) संदेश महल समाचार
थाना पिसावां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मूड़ाखुर्द में घास काटने गए एक अधेड़ किसान की करंट की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिपाल (55 वर्ष) पुत्र स्व. छोटेलाल, निवासी मूड़ाखुर्द, रविवार सुबह लगभग 10 बजे अपने मवेशियों के लिए खेत में घास काटने गए थे। दोपहर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान महिपाल का झुलसा हुआ शव गांव के पश्चिम दिशा में स्थित पुत्तन के खेत के समीप मिला, जो कि खेत के किनारे लगे कंटीले तारों से लगभग दो मीटर की दूरी पर था।परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।पिसावां विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता ने बताया कि घटना स्थल से बिजली की लाइन और पोल लगभग 30 से 35 मीटर की दूरी पर है और तार भी कहीं से टूटा नहीं है। वहीं, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने खेत के आसपास लगे कंटीले तारों में करंट आने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।

error: Content is protected !!