संतकबीरनगर संदेश महल समाचार।
जिले के विकास खण्ड हैंसर बाजार अन्तर्गत ग्राम घोरांग में मंगलवार को “ग्राम चौपाल” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान और जिलाधिकारी आलोक कुमार , मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित जिले के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ग्राम चौपाल के दौरान विधायक और डीएम ने बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से संवाद किया और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने मौके पर अपनी समस्याएं भी रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
“गांव की समस्या, गांव में समाधान” पर जोर
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य यही है कि ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण गांव में ही किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र परिवार सरकार की किसी भी योजना से वंचित न रहे।
चौपाल में सड़क, पेयजल, नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, राशन वितरण, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग की योजनाओं समेत राजस्व और स्वास्थ्य से जुड़ी शिकायतें सुनी गईं। डीएम ने एएनएम और आशा बहनों को गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण तथा पौष्टिक आहार वितरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों से लिया फीडबैक
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से पूछा कि लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम और आशा जैसी जमीनी स्तर की कर्मी उन्हें योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं या नहीं। उन्होंने अधिकारियों को गांव-गांव जाकर लाभार्थियों से फीडबैक लेने और पेंडेंसी मामलों को समय सीमा में पूरा कराने का आदेश दिया।
इस मौके पर उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, तहसीलदार राम जी, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार, डीपीओ सत्येंद्र सिंह, डीएसओ राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. तिवारी, बीडीओ हैंसर आर.पी. पांडेय, एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव,संजय सिंह राठौर धनंजय सिंह, लक्ष्मी नारायण दुबे,सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।