हथगोला विस्फोट में युवक की मौत, गांव में फैला तनाव; रंजिश में हत्या की आशंका

बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़ा गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक बीज की दुकान पर जोरदार विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इतना भीषण था कि दुकान चला रहे युवक शैलेंद्र मौर्य (26) की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते पूरा इलाका तनावग्रस्त हो गया।

मृतक शैलेन्द्र

परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाते हुए कहा कि शैलेंद्र को पहले से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। नामजद आरोपियों में गुड्डू सिंह, मेघा इंद्रजीत, बघेल, मुन्ना, राहुल और दीपक शामिल हैं। परिजनों का कहना है कि एक सप्ताह पहले इन्हीं लोगों ने शैलेंद्र को धमकी दी थी।
शैलेंद्र मौर्य की शादी पांच साल पहले हुई थी और वह तीन बच्चों का पिता था। उसकी दुकान मोहल्ले में ही स्थित थी और वह सामाजिक रूप से सक्रिय माना जाता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
गांव वालों के अनुसार, घटना की जड़ें कुछ दिन पहले गांव में हुई एक सामाजिक घटना से जुड़ी हैं। शैलेंद्र के चाचा नरेंद्र मौर्य के बेटे ललित मौर्य (22) का गांव की ठाकुर बिरादरी की एक लड़की से प्रेम संबंध था। दोनों कुछ दिन पहले घर से भाग गए थे। लड़की के परिवार की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। तभी से शैलेंद्र को धमकियां मिल रही थीं क्योंकि वह दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश कर रहा था।परिजनों के अनुसार, ललित के पिता नरेंद्र मौर्य ने 10 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गांव के ही गुड्डू, मनीष और अनीता सिंह ने उनके बेटे को धमकाया था। डर के कारण ललित अपनी बीए की परीक्षा देने भी नहीं जा सका था।

पुलिस की कार्रवाई और अगली कड़ी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। विस्फोट में प्रयुक्त हथगोले की प्रकृति और स्रोत की जांच के लिए बम स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया है।संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!