मिश्रित सीतापुर संदेश महल
कोतवाली मिश्रिख क्षेत्र के ग्राम बकैना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट और जानलेवा हमले तक पहुँच गया। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित सुशील सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बकैना मजरे विजानग्रन्ट का आरोप है कि गांव के ही मालिक पुत्र सकरू ने तालाब की जमीन पर अवैध पट्टा कराया था, जो प्रशासन द्वारा बाद में निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद विपक्षी द्वारा तालाब पर जबरन कब्जा बरकरार रखा गया।जब पीड़ित ने विरोध करते हुए कब्जा हटाने की बात कही, तो विपक्षी ने पुरानी रंजिश के तहत गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार लेकर घर में घुस आया। सुशील सिंह के अनुसार, विपक्षी ने उन पर जानलेवा हमला किया, जिससे उन्हें सिर, हाथ, पैर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई ग्रामीणों के साथ मारपीट कर चुका है और पूरे गांव में दहशत का माहौल बना रखा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।