बाराबंकी/बरेली संदेश महल । शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु राज्य स्तरीय प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन 24 जून मंगलवार को जनपद बरेली स्थित कुँवर रिसोर्ट में किया गया। यह समारोह बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद बरेली के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।इस गरिमामयी आयोजन में प्रदेशभर से चुने गए कुल 168 प्रकृति मित्र शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जनपद बाराबंकी से मिशन शिक्षण संवाद बाराबंकी की संयोजक एवं शिक्षिका पूजा पाण्डेय तथा पर्यावरण चेतना को समाज और विद्यालयों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे शिक्षक विकास कुमार को सम्मानपत्र एवं प्रकृति मित्र स्मृति चिह्न भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष बरेली श्रीमती रश्मि पटेल, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), तृतीय मंडल बरेली अजीत कुमार, एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली संजय सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, प्रदेश संयोजक अवनीन्द्र कुमार जादौन, एवं प्रकृति मित्र प्रदेश संयोजक एवं आयोजक रूपेन्द्र कुमार राठौर तथा उनकी समर्पित टीम द्वारा किया गया।समारोह में एचडीएफसी लाइफ शौर्य एवं रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्लोरी के प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सम्मानित शिक्षकों को न सिर्फ विद्यालयों में वृक्षारोपण, पर्यावरण जागरूकता, और हरियाली मिशन में उल्लेखनीय योगदान हेतु सराहा गया, बल्कि उन्हें विद्यालयों और समाज के बीच एक सेतु के रूप में प्रेरणास्रोत बताया गया।पूजा पाण्डेय एवं विकास कुमार की इस उपलब्धि पर जनपद बाराबंकी के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में हर्ष का वातावरण है।