मिश्रिख (सीतापुर) संदेश महल समाचार
भाद्रपद मास की जन्माष्टमी पर ग्राम सभा किशनपुर में ग्रामवासियों की ओर से भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी और आसपास के गांवों व कस्बों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर झांकियों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
ग्राम पंचायत विजान ग्रांट बकैना, पोस्ट किशुनपुर क्षेत्र मिश्रिख में भी जन्माष्टमी मेले का आयोजन परंपरागत ढंग से हुआ। यहां आयोजित दंगल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पत्रकार कौशल, संत राम, दाधीच, नागेंद्र, रोहित, अरविंद और विजय के सहयोग से आयोजित इस दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने दमखम दिखाया। मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
जन्माष्टमी पर्व पर हुए इन आयोजनों में धार्मिक आस्था और ग्रामीण परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिला।