जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने सचिव बेसिक शिक्षा से की शिष्टाचार भेंट शिक्षकों की मांगों पर रखे महत्वपूर्ण सुझाव

लखनऊ/बाराबंकी संदेश महल
प्राथमिक विद्यालय बदोसराय के शिक्षक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बुधवार को लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन में सचिव, बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन डॉ. सारिका मोहन से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान श्री सिंह ने बाराबंकी जनपद के शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार शिक्षक गुणवत्ता संवर्धन के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं। साथ ही, कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के संतृप्तीकरण की सराहना की और उसे ग्रामीण शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
बैठक में श्री सिंह ने शिक्षकों की प्रमुख मांगों को भी सचिव महोदया के समक्ष रखा और इनके समयबद्ध समाधान की अपेक्षा जताई। सचिव डॉ. सारिका मोहन ने भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर श्री सिंह ने शासन द्वारा जारी उस आदेश पर भी गहरी चिंता व्यक्त की, जिसके तहत कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों का अन्य विद्यालयों में युग्मन/विलय किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय छात्रों के हित में नहीं है क्योंकि अधिकांश ग्रामीण अभिभावकों के पास आवागमन के पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिससे छात्र विद्यालय आने में असमर्थ हो सकते हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में प्रत्येक ग्राम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की बात कही गई है ताकि हर बच्चे को समान, सुलभ और सशक्त शिक्षा का अवसर प्राप्त हो सके। ऐसे में विद्यालयों का युग्मन छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।श्री सिंह ने आशंका जताई कि दूरी बढ़ने के कारण कई छात्र स्कूल छोड़ने को मजबूर हो सकते हैं, जिससे बाल शिक्षा दर प्रभावित होगी। उन्होंने निवेदन किया कि सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और विद्यार्थियों के भविष्य को प्राथमिकता दे।

 

error: Content is protected !!