सीतापुर संदेश महल
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने गुरुवार को शहर स्थित ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के भंडारण कक्ष का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की सुरक्षा, साफ-सफाई और तकनीकी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड टीवी स्क्रीन पर देखी। उन्होंने कहा कि सभी कैमरे पूरी तरह से सक्रिय रहें और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए, ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो सके। साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, निर्वाचन विभाग के कर्मचारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा बेहद जरूरी है, क्योंकि ये लोकतंत्र की बुनियाद हैं। किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।