गौरव गुप्ता
मिश्रिख (सीतापुर) संदेश महल
गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब तरसावां मोड़ के पास जंगल की खाई में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ मिला। शव की हालत बेहद खराब थी, जिससे पहचान नहीं हो सकी।
स्थानीय निवासी ग्राम रूपपुर के प्रधान पति छोटेलाल ने शव देखे जाने की सूचना तत्काल मिश्रिख कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
शव सड़ी-गली अवस्था में ओंधे मुंह पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर के निचले हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था, जबकि ऊपरी हिस्से में क्रीम और काले रंग की लाइनदार टी-शर्ट पहनी हुई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।