बहराइच संदेश महल समाचार
रिसिया थाना पुलिस और स्वॉट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट और वाहन चोरी की घटनाओं में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों पर इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक देशी तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और नकदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एएसपी (नगर) रामानंद कुशवाहा, सीओ पयागपुर रमेश चंद्र पांडेय और प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एन.डी. मिश्रा के पर्यवेक्षण में रिसिया पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की टीम ने यह सफलता हासिल की।
बलिदानपुरवा मोड़ पर दबोचे गए
गुरुवार देर रात रिसिया क्षेत्र के बलिदानपुरवा मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनकी पहचान शिवम पाठक पुत्र अमरीश पाठक निवासी पंडितपुरवा दा. कोदही थाना बौण्डी (20 हजार का इनामी), शहादत अली पुत्र शाहिद अली निवासी डिहवा शेरबहादुरसिंह थाना कैसरगंज (15 हजार का इनामी) और राशिद पुत्र नुरुल हसन निवासी रामजानकी नगर थाना इंदिरानगर लखनऊ (स्थायी पता चैता बाजार थाना बौण्डी) के रूप में हुई।
तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद
जामा तलाशी में शिवम पाठक से एक मोबाइल व 250 रुपये, शहादत अली से एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस व 400 रुपये तथा राशिद से एक एंड्रायड मोबाइल व 310 रुपये बरामद हुए।
भट्ठे से मिलीं 10 मोटरसाइकिलें
पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की मोटरसाइकिलें नेपाल ले जाकर बेचने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम एक बंद पड़े भट्ठे पर पहुंची, जहां 10 चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाई गई थीं। कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनमें से छह की चोरी की रिपोर्ट विभिन्न थानों में दर्ज है।
लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। शिवम पाठक और शहादत अली पर क्रमशः 20 और 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस टीम को सफलता
इस ऑपरेशन में रिसिया थाना पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस टीम के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रिसिया में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।