अनुज शुक्ल
सीतापुर संदेश महल
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने बृहस्पतिवार को सदर तहसील सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आईं महिलाओं की कुल 24 शिकायतें दर्ज की गईं।महिलाओं ने घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानसिक उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, एवं कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसी समस्याएं रखीं। आयोग की सदस्य ने सभी मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।सुजीता कुमारी ने कहा कि महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर पीड़िता को न्याय दिलाना उसकी प्राथमिकता है। आयोग द्वारा प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएंगे।कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने काशीराम कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने तीन बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो महिलाओं की गोद भराई सम्पन्न करायी। साथ ही महिलाओं से वार्ता कर पोषाहार वितरण की जानकारी ली और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।