संविदा कर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप, महिला बिल कलेक्टर ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

वाराणसी संदेश महल समाचार
वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र की निवासी पूनम देवी, जो विद्युत विभाग में बिल कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दो संविदा कर्मियों पर उत्पीड़न और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

पूनम देवी ने बताया कि वह प्रतिदिन फील्ड में रहकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करती हैं और जलालपुर फीडर क्षेत्र में भी उनकी ड्यूटी रहती है। इस दौरान किसी अधिकारी ने उनके कार्य पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। लेकिन शंकरपुर निवासी संविदा कर्मचारी मोहन यादव और रवि यादव उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं।

आरोप है कि दोनों संविदा कर्मी दबंग प्रवृत्ति के हैं और बार-बार मीडिया से मिलकर उनके खिलाफ गलत खबरें छपवाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, मना करने के बावजूद वे तरह-तरह की धमकियां भी दे रहे हैं।

पूनम देवी ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि यदि उन्हें कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए उक्त दोनों संविदा कर्मी ही जिम्मेदार होंगे। साथ ही उन्होंने दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!