जयप्रकाश रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शादी के पहले ही दिन एक दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। 22 वर्षीय अंकित की 30 अप्रैल को रामनगर के हसनापुर गांव की सुधा से शादी हुई थी। 1 मई को वह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया था, लेकिन उसी रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया।
परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर उसका शव तार से चिपका हुआ मिला। युवक की मौत करंट लगने से हुई थी। शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृतक के चाचा रामविलास ने बताया, “शादी के अगले दिन शाम छह बजे तक अंकित घर पर था, फिर कहीं चला गया। हमें लगा कि शायद वह हाते में सो गया होगा, लेकिन वहां भी नहीं मिला। रातभर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह गांव के बाहर देखा गया कि वह खंभे पर लटका हुआ है।शादी के अगले ही दिन यह खबर मिलते ही सुधा बदहवास हो गई। उसके हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी और उस पर विधवा होने का पहाड़ टूट पड़ा। गांव की महिलाएं इस घटना पर आंसू बहाती रहीं और किस्मत की बेरुखी को कोसती रहीं।सुधा के अनुसार, शादी के बाद अंकित का व्यवहार पूरी तरह सामान्य था और वह खुश भी लग रहा था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर वह वहां कैसे पहुंचा? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या, हादसा या कोई और वजह इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।फिलहाल गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना को लेकर स्तब्ध है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।