सीतापुर संदेश महल समाचार
नैमिषारण्य कोतवाली क्षेत्र में दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब रेलवे क्रॉसिंग के पास एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार युवक ने साहस और सतर्कता से जान बचा ली।घटना नैमिषारण्य के कहारन टोला निवासी शैलेन्द्र कश्यप के साथ उस वक्त हुई जब वे बरगदिया पुल से अपने घर लौट रहे थे। डाक बंगला के पास उनकी बाइक से अचानक धुआं उठने लगा। जब तक वे कुछ समझ पाते, रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही बाइक ने आग पकड़ ली।शैलेन्द्र ने तत्परता दिखाते हुए चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ।स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि बाइक सवार समय रहते नहीं कूदता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।