सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल— विकास खंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत एंडोरा में मनरेगा योजना के तहत बीते वर्ष लाखों रुपये की लागत से बनाया गया लगभग 400 मीटर लंबा नाला पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गया। यह नाला गांव के करीब 50 से अधिक घरों के पानी की निकासी के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, लेकिन गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश में यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गांव में इस घटना को लेकर चर्चा है कि नाले के निर्माण में अनियमितता बरती गई और काम की गुणवत्ता बेहद खराब रही, जिसके चलते शुरुआती बारिश ही इसे नहीं झेल पाई।
प्रधान प्रतिनिधि का बयान
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटू सिंह उर्फ़ जितेंद्र ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि नाले के बगल की मिट्टी किसानों ने काटकर अपने खेतों में डाल ली, साथ ही बीच में नाले को पाटकर रास्ता बना दिया। नतीजतन, बारिश का पानी रुक गया और निकासी न होने से नाला टूट गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती और नाले की देखभाल समय-समय पर होती, तो यह स्थिति नहीं आती। अब ग्रामीणों के सामने वर्षा ऋतु में जलभराव और गंदगी की समस्या खड़ी हो गई है।