पकौड़ी गांव में गुलगुला खाने से 10 लोग बीमार चार की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर

गौरव गुप्ता
सीतापुर संदेश महल समाचार
तंबौर क्षेत्र के नरना पकौड़ी गांव में रात गुलगुला खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सभी को सीएचसी तंबौर में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद चार लोगों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम घर में बने गुलगुले खाने के बाद परिवार की स्यामवती (65), शिवम (5), अनीता (30), सिवा (13), अमरेंद्र (35), सुनीता (30), ललित (13), शिवांकी (16), कुसुमा (30) और एक दो वर्षीय बच्चा बीमार पड़ गए।
खाना खाने के करीब डेढ़ घंटे बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों का कहना है कि गुलगुला बनाते समय उसमें कोई विषाक्त पदार्थ मिल जाने की आशंका है।
गांव में एक ही परिवार के इतने लोगों के अचानक बीमार पड़ने से दहशत फैल गई है।

error: Content is protected !!