सीतापुर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई के तत्वावधान में राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह बिसवां कस्बे के स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा केन यूनियन हाल में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,पत्रकारिता एक गौरवशाली पेशा है। पत्रकार अपने परिवार से दूर रहकर, कठिन परिश्रम करते हुए समाज को सत्य से अवगत कराते हैं। उनकी खबरें समाज को जागृत करने का कार्य करती हैं। यही कारण है कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।मंत्री राही ने कहा कि सरकार पत्रकारों के साथ है और हमेशा साथ रहेगी। उन्होंने सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक सिराज अहमद को बधाई दी।विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि,पत्रकार न केवल खबरें प्रसारित करते हैं, बल्कि वे समाज के प्रहरी भी हैं। उन्होंने समय-समय पर समाज के ज्वलंत मुद्दों को उजागर किया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री बलविंदर सिंह जम्मू ने की। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.एन. सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडेय सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार संदीप मिश्र ‘सरस’ ने किया।अतिथियों का स्वागत व सम्मान पत्रकार वहाजुद्दीन गौरी द्वारा बैज अलंकरण माल्यार्पण,अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।इस कार्यक्रम में सीतापुर सहित फतेहपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर लखनऊ, हरदोई, रायबरेली,फैज़ाबाद बाराबंकी बहराइच जैसे कई जिलों के पत्रकार और समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में सिराज अहमद ने जिला अध्यक्ष, कुलदीप राठौर ने जिला महामंत्री तथा मोहम्मद साद ने जिला उपाध्यक्ष पद की शपथ ली। समारोह में सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।अंत में आयोजक सिराज अहमद ने सभी उपस्थित अतिथियों,पत्रकारों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।