फतेहपुर में गूंजा भारतीय सेना के सम्मान का जयघोष

फतेहपुर (बाराबंकी) संदेश महल
देश की आन-बान-शान तिरंगे की महत्ता और भारतीय सेना के अदम्य साहस व बलिदान के सम्मान में आज नेशनल इंटर कॉलेज, फतेहपुर के प्रांगण में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन देशप्रेम, एकता और शौर्य के प्रतीक के रूप में सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बना।


तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने किया। उन्होंने यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा, “भारतीय सेना के वीर जवानों ने अपने शौर्य और बलिदान से भारतवर्ष को गौरवान्वित किया है। हम सभी नागरिकों का दायित्व है कि हम उनके सम्मान में सदैव एकजुट होकर खड़े रहें।इस गरिमामयी अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर श्रीमती आराधना अवस्थी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी जय कुमार अभिनव (मदनपुर), गुनीत (देवखरिया) सहित अनेक सम्मानित शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
विद्यालय प्रांगण में तिरंगे की गूंज के साथ राष्ट्रभक्ति के गीतों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति नारों से जनमानस को झंकृत कर दिया।यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं में देशप्रेम की भावना को जागृत करने की प्रेरणास्रोत बन गई। जय हिंद, जय भारत के नारों से गूंजते इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि भारतवासी अपनी सेना के सम्मान में हर परिस्थिति में एकजुट हैं।

error: Content is protected !!