फोटो शूट तक सिमट गया “स्वच्छ भारत-समर्थ भारत” अभियान

संतकबीरनगर संदेश महल
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में शुक्रवार को “स्वच्छ भारत-समर्थ भारत” अभियान की शुरुआत औपचारिकता और फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रह गई। अधिकारियों और नेताओं की उदासीनता से ग्रामीण निराश दिखाई दिए।

कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान और डीपीआरओ मनोज कुमार को अभियान का शुभारंभ करना था। सुबह से ही गांव में करीब डेढ़ दर्जन सफाई कर्मियों की तैनाती कर पंचायत भवन से महुली बस्ती मार्ग तक सड़क को चमका दिया गया। लेकिन विधायक के न पहुंच पाने की सूचना से कार्यक्रम फीका पड़ गया।

डीपीआरओ मनोज कुमार ने पंचायत भवन में मौजूद भाजपा नेताओं, सफाई कर्मियों और कुछ ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व पर लंबा भाषण दिया। इसके बाद वे झाड़ू लेकर डीह बाबा स्थान पहुंचे और पहले से साफ की गई सड़क पर प्रतीकात्मक झाड़ू चला कर फोटो खिंचवाया। इसके बाद अधिकारी वापस लौट गए और सफाई कर्मी भी अपने-अपने घर चले गए।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब गांव की गलियां और सार्वजनिक स्थल ही गंदगी से भरे पड़े हैं तो केवल मुख्य सड़क पर सफाई कर अभियान चलाने का क्या औचित्य है।

इस दौरान भाजपा नेता हेमंत चतुर्वेदी, राम प्रसाद यादव, एडीओ पंचायत सतीश कुशवाहा, ग्राम पंचायत सचिव विश्राम यादव, सफाईकर्मी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उदयराज यादव, स्वच्छता मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संदीप शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!