बाराबंकी संदेश महल समाचार
विकास खंड सूरतगंज के प्राथमिक विद्यालय पिपरी मोहार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। सुबह विद्यालय प्रांगण से आरंभ हुई यह यात्रा देशभक्ति के गीतों और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ जैसे गगनभेदी नारों से गूंजती हुई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और पुनः विद्यालय में आकर संपन्न हुई।
हाथों में लहराते तिरंगे और आंखों में देश के प्रति गर्व की चमक लिए नन्हें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया। बच्चों का यह जोश देखकर ग्रामीण भी अभिभूत हो उठे। और उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विकास कुमार सिंह, सहायक अध्यापिका लवली सिंह, अनिल कुमार सिंह, शिक्षा मित्र कमरुद्दीन मनोरमा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री कंचन लता तथा सहायिका रमा देवी सहित पूरा विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अंत में सभी ने राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए भारत की एकता, अखंडता और समृद्धि की रक्षा का संकल्प लिया।