सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल
प्राथमिक विद्यालय सूरतगंज प्रथम में बाल वाटिका कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार वितरण के दौरान खुशी से उनके चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारण रहे, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू बारी, एआरपी भूपेंद्र प्रताप सिंह, अजीत प्रताप सिंह, अरविंद प्रताप सिंह सहित संकुल शिक्षक पवन सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय के सहायक अध्यापक संजीव कुमार वर्मा, अंकिता अवस्थी, दीपक कुमार हयारण, शारदा देवी और आंगनबाड़ी स्टाफ की सहभागिता ने आयोजन को और भी सफल बनाया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच मिष्ठान्न वितरण के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक चंद्रकेश वर्मा ने की, जबकि संचालन अजीत प्रताप सिंह द्वारा किया गया।