प्रेशर कूकर फटने से महिला घायल:सीएचसी में भर्ती डॉक्टर बोले- खतरे से बाहर

धनंजय मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
मोहम्मदखाला थाना क्षेत्र के ग्राम मुहारी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब सुबह लगभग 11 बजे घर में खाना बनाते समय प्रेशर कूकर फट गया। इस हादसे में 22 वर्षीय लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के समय लक्ष्मी रसोई में सुबह का भोजन तैयार कर रही थी, और अचानक हुए विस्फोट से वह बुरी तरह झुलस गई। हादसे के बाद परिजनों ने घायल लक्ष्मी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर पहुंचाया। अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि लक्ष्मी की हालत गंभीर थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। फिलहाल उसका उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।लक्ष्मी के पति प्रदीप कुमार ने घटना के तुरंत बाद सक्रियता दिखाई और उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिससे प्राथमिक उपचार मिल सका और स्थिति नियंत्रण में आ सकी। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि सतर्कता और त्वरित उपचार ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
घटना के बाद, ग्रामीणों ने लक्ष्मी के परिवार को ढांढस बंधाया और उसकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस प्रकार के हादसों में अक्सर देर से इलाज मिलने से स्थिति गंभीर हो सकती है, लेकिन इस बार समय पर उपचार के कारण राहत मिली है।

 

error: Content is protected !!