राधा कृष्ण कि प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया।

पिसावा (सीतापुर) संदेश महल समाचार
क्षेत्र के बरम्भौली जन्म अष्टमी के दिन पर बड़े धूमधाम से राधा कृष्ण की प्रांण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया । और शुक्रवार को राधा कृष्ण कि बारात का आयोजन गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बारात बरम्भौली मंदिर से प्रस्थान समय 12 बजे हुई , पारेश्वर महादेव मंदिर मंडियां घाट पहुंची जहां पर विधिविधान से राधा कृष्ण का विवाह सपन्न किया गया । इसके बाद पुनः बरम्भोली मंदिर में शनिवार को पंडित अवनीश मिश्रा के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन कर राधा कृष्ण कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया गया। साथ ही जजमान संग्राम सिंह प्रधान पत्नी लक्ष्मी लक्ष्मी देवी, सती प्रसाद पूर्व प्रधान पत्नी मनोरमा देवी, व रामनिवास गुप्ता जजमान के रूप में उपस्थित रहे साथ ही राधा कृष्ण मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ‌ जिसमें सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारा का भोग ग्रहण किया।

error: Content is protected !!