राधे चिल्ड्रेन एकेडमी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

रामनगर (बाराबंकी) संदेश महल
राधे चिल्ड्रेन एकेडमी, बबुरिहा में 15 अगस्त का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जहां विद्यालय संस्था प्रबंधक जे.पी. वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के स्वर से वातावरण गूंज उठा।

इस मौके पर ग्राम प्रधान शेखपुर अब्दुल हसन, सजिव राधे लाल और उपाध्यक्ष शिवप्रकाश विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को देश की सेवा और राष्ट्रहित में योगदान देने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में सुनीता वर्मा, संजीव यादव, रजनीश जी, आरती वर्मा, अमरजीत, अकुल यादव, चांदनी और काजल नाग की सक्रिय भागीदारी रही। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

अंत में बच्चों को मिठाई वितरित की गई। पूरे समारोह के दौरान तिरंगे की शान, देशभक्ति के गीतों की गूंज और राष्ट्रप्रेम की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।

error: Content is protected !!