राज्य मंत्री सुरेश राही ने हेतमापुर में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का लिया जायजा

सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल
राज्य कारागार मंत्री एवं बाराबंकी जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने शुक्रवार को हेतमापुर धाम के सुंदर नगर क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्यूपाईड स्टड और स्क्रीनिंग जैसी तकनीकों से हो रहे सुरक्षात्मक निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की।

राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कार्यों की विस्तार से जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सुंदर नगर क्षेत्र हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित होता है, ऐसे में इन सुरक्षात्मक उपायों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण पूर्ण होना बेहद जरूरी है।

इसके साथ ही मंत्री राही ने घाघरा-सरयू नदी के किनारे बने हेतमापुर बांध के निकट लगभग 5.82 करोड़ रुपये की लागत से बने आश्रय स्थल केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की उपयोगिता और संभावित आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, रामनगर तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, फतेहपुर क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज, तथा एडीओ पंचायत राजेन्द्र कुमार यादव समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जन-जीवन की सुरक्षा है, और बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!