राज्यपाल के स्वागत को तैयार सीतापुर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का हुआ निरीक्षण

सीतापुर संदेश महल
महामहिम राज्यपाल के 14 मई को प्रस्तावित सीतापुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण की शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज, सीतापुर परिसर में बनाए गए हेलिपैड स्थल से हुई, जहां हेलीपैड की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने खैराबाद स्थित भूमिजा बहुद्देश्यीय हॉल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, जनसुविधाएं एवं अन्य व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, सुव्यवस्थित एवं समन्वित रूप से पूर्ण हों। उन्होंने कार्यक्रम में तैनात मजिस्ट्रेटों एवं अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के प्रति पूरी सजगता से कार्य करने तथा समय से स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल के आगमन से लेकर प्रस्थान तक प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसी भी संदिग्ध या अनाधिकृत गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
प्रशासन के समन्वित प्रयासों से राज्यपाल के दौरे को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। राज्यपाल निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार जनपद में लगभग तीन घंटे प्रवास करेंगी। इस दौरान वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी और खैराबाद के आंगनबाड़ी केंद्र पर ‘पोषण माह’ के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पोषण कीट वितरित करेंगी।

error: Content is protected !!